रायपुर. छत्तीसगढ़ के रहने उज्ज्वल दीपक का चयन विश्व के प्रतिष्टित, न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय मिड करियर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए हुआ है. उज्ज्वल गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के जामगांव के सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. बचपन से ही मेधावी प्रतिभा के धनी रहे उज्जवल का चयन कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय मिड कॅरियर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए हुआ है. पूरे विश्व से एक बेहद कठिन प्रक्रिया के माध्यम से केवल 32 चुनिंदा लोगों को ही इस प्रोग्राम के लिए चुना जाता है.कई तरह के मापदंड एवं महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित एवं समाज के लिए संकल्पित लोगों को इस प्रोग्राम में प्राथमिकता दी जाती है.

आपको बता दे कि उज्ज्वल दीपक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी( ओएसडी) हैं.अपने अच्छे खासे कॉर्पोरेट करियर को छोड़ छत्तीसगढ़ राज्य वापस आकर नवाचार एवं लोक प्रशासन के क्षेत्र में उनकी समर्पण भावना एवं लगन ही उनके चयन का मुख्य कारण रही. राज्य में राष्ट्र गान को फिल्मों के पहले चलाये जाने संबंधी नीतिगत निर्णय एवं राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन पर एक फिल्म बनाकर समस्त सिनेमाघरों में चलाने का श्रेय भी उज्जवल दीपक को ही जाता है.