BIG BREAKING : कई दलों का राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. चर्चा है कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन की थी. अब इस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए अमित शाह को फोन करने की बात सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ये कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को चार बार फोन किया है. ये सब झूठ चलाने वालों के खिलाफ हम मामले दायर करेंगे. ये जो लोग ऐसी बात चलाते हैं हम उनसे इस झूठ की माफी लेकर रहेंगे.
भाजपा देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी
ममता बनर्जी ने कहा कि ये सब केन्द्र की एजेंसी को लेकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. इनका काम है झूठा नैरेटिव बनाना. ये सरकार के पैसे पर चुनाव लड़ते हैं. भाजपा देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी है. हम अदालत का पूरा सम्मान करते हैं. जनता बीजेपी के झूठ में न आए. हम नेशनल पार्टी थे, है और रहेंगे.
200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी बीजेपी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमें किसी की दया से नहीं मिला है. इतने विधायक और सांसद होने के बाद हमें ये नहीं दिया, क्योंकि हम बीजेपी का विरोध करते हैं. मेरी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस रहेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक