मस्तूरी. मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनावी प्रचार-प्रसार में मस्तूरी विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ नारे लगाते रहे कि गरीबी हटाओ, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबी हटा कर दिखा दिया है. भाजपा सरकार ने 1 रुपये किलो चावल, समार्ट कार्ड, आवास योजना दिया, सायकल योजना संचालित कर हर गरीबों का ख्याल रखकर योजनाओं को संचालित किए. उन्होंने कहा कि सरकार आयुष्मान भारत योजना बनाई है, जिसमें सभी को 5 लाख का इलाज कराने में लाभ मिलेगा.

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस मेरे मंत्री का झूठे सेक्स सीडी बनाया था और उसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता का ही सीडी बना गया और उनके चरित्र का उजागर हो गया. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के रमन सिंह की सरकार और मस्तूरी में आपका अपना उम्मीदवार डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी की जीत कर आएंगे तो विकास तेजी से होगा.

उन्होंने कहा कि आपने ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बना दिया कि क्षेत्र का विकास 5 साल पीछे हो गया. इसलिए मैं ऐसे कृष्ण मूर्ति बांधी को यहां प्रत्याशी बना रहा हूं आप इसे जीत दिलाए और क्षेत्र का विकास करवाइये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव अभियान में आपके बीच आया हूं 2003 से लेकर 2018 की यात्रा हुई नया राज्य की स्थापना हुई, यहां हर कार्यकर्ता कल से कमल दिवाली मनाएगा रंगोली बनाएगा. मेरा घर भाजपा का घर के तहत सभी लोग अपने घर में भाजपा का झंड़ा लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में क्या अंतर है आप अच्छे से जानते है कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे लगाती है लेकिन गरीबी नहीं हटा पाई. कांग्रेस ने कोई भी योजना नहीं बनाई 70 साल राज के बाद भी कोई कार्य या विकास नहीं कर पाई, लेकिन भाजपा ने गरीबी हटा दिया औऱ विकास करके दिखा दिया.

इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, भाजपा प्रत्यासी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.