Gujarat News: सूरत. विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ी ग्रांट स्कीम के तहत, राज्य सरकार बुधवार को गांधीनगर में राज्यभर की स्थानीय स्वराज संस्थाओं को ग्रांट चेक बटियी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सूरत मनपा को 2657 करोड़ से ज्यादा की डांट का चेक देंगे. इस ग्रांट वितरण कार्यक्रम में विभिन्न नगर निगमों और स्थानीय संस्थाओं को ₹2800 करोड़ के चेक दिए जाएंगे, जिसमें सूरत मनपा को मिलने वाली ग्रांट को अहम माना जा रहा है, जिसका इस्तेमाल शहर की बुनियादी सुविधाओं, रोड, ड्रेनेज, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, सफाई और होमास्ट्रक्चर विकास के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में सूरत मनपा की तरफ से मेयर दक्षेश मवानी, मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, शासक पक्ष नेता शशि त्रिपाठी और 4 असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर उपस्थित रहेंगे. सूरत मनपा से कुल 10 प्रतिनिधि रहेंगे. माना जा रहा है कि शहर के तेजी से विकास, बढ़ती आबादी और आधुनिक सुविधाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सूरत को बड़ी ग्रांट दे रही है. इस इंट से आगामी दिनों में सूरत में विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी.



