पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद. बीजेपी के गढ़ में नाराज मतदाताओं को रिझाने माडागांव में सोमवार को सीएम रमन सिंह पहुचेंगे. तीन गांव के बहिष्कार की चेतावनी व दूरी बना रहे माली समाज से पार्टी चिंतित है. तीन माह के अंतराल में माडागांव में सीएम की दूसरी सभा होगी. चुनाव का एलान होते ही देवभोग तहसील में तेल नदी पार बसने वाले 36 गांव में से सेनमूड़ा, परेवपाली के बाद भैरीगुड़ा के करीबन 3 हजार मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है.

सड़क पूल नहीं बनने से नाराज लोगों ने गांव में बैठक कर प्रशासन को बहिष्कार की लिखित आवेदन भी थमाया हुआ है. इस बीच सम्मान को मुद्दा बनाकर पंडरा माली समाज ने भी बहिस्कार का एलान किया हुआ है. 36 गांव में 4 गांव को छोड़कर शेष 32 गांव में बीजेपी के समर्थन में 80 फीसदी मतदान होता है. उपज रहे हालात से निपटने माडागांव में सीएम की सभा प्लान आनन-फानन में किया गया है. हालांकि पार्टी के मीडिया सयोंजक गुरूनारायन तिवारी ने इसे स्टार प्रचार की कड़ी का हिस्सा बताया है. उन्होंने ने बताया कि बिंद्रनवगढ़ में सीएम रमन के अलावा अन्य तीन स्टार प्रचारक के कार्यक्रम तय है.

अभेद्य किला में सेंधमारी का डर

विधानसभा में पंडरा माली समाज का 42 हजार वोट है. प्रतिशत के आधार पर यादव के बाद दूसरा बड़ा वोट बैंक कहा जाता है. ये भी कहा जाता है कि इस समाज के ज्यादातर वोटर्स बीजेपी के समर्थक हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस शाशन काल में भी यहाँ से बीजेपी के विधायक चुना जाता था. हर हाल में पार्टी के समर्थक इन्हीं मतदाताओं के चलते ही बिन्द्रानवागढ़ को बीजेपी का अभेद्य किला माना जाता है.लेकिन इस बार इन मतदाताओं ने अपनी नाराजगी बया कर बीजेपी की चिन्ता बढ़ा दिया था. मुखिया बोले सम्मान के भूखे-पंडरा माली समाज के मुखिया नीलकंठ बीसी ने कहा कि हमारा समाज सम्मना का भूखा है, सम्मान को आहत पहुचाया गया था इसलिय नाराज हैं. नाराजगी व्यक्तिगत मेरी या एक दो लोगों की नहीं है, कुछ लोगों द्वारा आहत करने वाली बातें कही गई है. उसी से सभी नाराज है. सीएम साहब का स्वागत है, हम अपनी सारी बातें उनके सामने रखेंगे.

संसदीय सचिव ने लिया जायजा

सोमवार को माडागांव में होने वाले विशाल सभा में मूख्यमंत्री 2 बजे पहुचेंगे. 40 मिनट के सभा में नाराजगी दूर करने की पूरी कोशिश होगी.  कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे संसदीय सचिव गोवर्धन माँझी ने बताया कि आयोजन में 10 हजार से भी ज्यादा की भीड़ होगी.  इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.