विजय कुमार, जमुई. बिहार में रामनवमी 06 अप्रैल 2025 को मनायी जा रही है l इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है l रामनवमी की तैयारियों के सिलसिले में आज दिनांक 01.04.2025 को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम और एसपी के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें रामनवमी त्यौहार को लेकर अधिकारियों को पूरी एहतियात बरतने, अलर्ट रहने और शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया l

संवेदनशील इलाकों पर रहेगी विशेष नजर

इस बैठक में जमुई जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद, अपर समाहर्ता जमुई सुभाष चंद्र मंडल एवं अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय तिवारी भी मौजूद रहे l मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया l रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनी रहे, इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिया है l सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाये जाने एवं संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश भी दिया है l


जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क

मुख्य सचिव ने कहा कि, बिहार में आगामी रामनवमी त्यौहार 06 अप्रैल (Ram Navami 2025) के मौके पर पूरे राज्य में जुलूस निकाला जाता है l इस बार भी जुलूस निकलेगा l इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने इसकी विधिवत तैयारी के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त बैठक कर अपने अपने जिले में विधि व्यवस्था संधारण तथा रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान बिजली के तार से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर निर्देश दिया गया l


भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई

रामनवमी त्यौहार के पूरी तैयारी लेकर पुलिस इस बार शरारती तत्वों पर तो नजर रखने निदेश दिया गया तथा त्योहार को शांतिपूर्ण एंव आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील की गयी है l इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर भी विशेष नजर रखने का निदेश दिया l
जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात करने का निदेश दिया l


पार्किंग की समुचित व्यवस्था

रामनवमी पर्व के अवसर पर विभिन्न जगहों के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने की संभावना को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की पंक्ति बनाने और बैरिकेडिंग करने पर विचार किया गया. इस दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया l

प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

मुख्य सचिव ने शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. पर्व के अवसर पर सभी एसडीओ/ एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है l वहीं गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने काे कहा गया है l

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को अपनी जड़ों से कोई लगाव नहीं? ‘गोबर से दुर्गंध’ वाले बयान पर रवि शंकर प्रसाद का सपा प्रमुख पर बड़ा हमला