स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज इन दिनों जारी है. मौजूदा वनडे सीरीज और आगामी वनडे सीरीज में सेलेक्टर्स ने रिषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया है जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या रिषभ पंत 2019 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स की पसंद नहीं हैं.
रिषभ पंत को जहां भी मौका मिला है उन्होंने अबतक खुद को साबित किया है, इंग्लैंड में शतक जमाया, ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया, विकेटकीपिंग भी शानदार की, और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर हैं जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे, और कयासों का बाजार गर्म होने लगा, जिसके बाद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने एक इंटरव्यू में इसका खुलकर जवाब दिया.
पंत को लेकर बोले प्रसाद
एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा रिषभ पंत चैंपियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहा है, और क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खुद को ढालने की काबिलियत भी रखते हैं, प्रसाद ने कहा 2019 वर्ल्ड कप के अभियान में रिषभ पंत भारतीय टीम की योजना में शामिल हैं.
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा रिषभ पंत ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली है. जिसके चलते उसके शरीर पर असर पड़ा है, उसे आराम की जरूरत है, उसके बाद ही हम आगे फैसला करेंगे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ कितने मैच खेलेगा. चीफ सेलेक्टर ने रिषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक चैंपियन क्रिकेटर बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, और यहां तक की उसमें इतनी काबिलियत है जिससे वो खुद भी वाकिफ नहीं है.
प्रसाद ने ये भी कहा कि इस बात की खुशी है कि रिषभ पंत ये समझ भी रहे हैं कि उनसे कप्तान और कोच क्या चाह रहे हैं, और वो पंत से क्या उम्मीद करते हैं, सिडनी में उनका प्रदर्शन ये प्रूफ करता है.