अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र में होली के दूसरे दिन हत्या और आत्महत्या के दो मामले सामने आए है. लोदाम पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा कि बच्चे के लिए दूध खरीदने के बजाए शराब पीकर युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. भूख से बिलखते बच्चे को देखकर दोस्त ने समझाइश दी तो नशे में धुत्त आरोपी ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. वहीं आत्महत्या के मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मार्टिन कुजूर अपनी पत्नी से बच्चे के लिए दूध खरीदने के नाम पर पैसे लिए और उन पैसों का दूध नहीं खरीदकर शराब पी लिया. दूध नहीं मिलने के कारण आरोपी का बच्चा काफी रो रहा था, तभी मृतक एलिस और सुनील ने मार्टिन की पत्नी को दूध के लिए 100 रुपए दिए. इस बात से नाराज होकर आरोपी नशे में धुत्त होकर घर आया और मृतक से झगड़ा करने लगा.
झगड़ा थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गया. मृतक का दोस्त सुनील झगड़ा का बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने सुनील को मारकर भगा दिया और मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार करने लगा. मृतक बेहोश हो गया. उसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी मार्टिन कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं दूसरे मामले में नाबालिक लड़की ने अज्ञात कारणों से घर पर अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –
- प्रदेश के 600 से अधिक स्कूल टीचर विहीन, 5 हजार से अधिक शालाएं एक ही शिक्षक के भरोसे, 5वीं-8वीं कक्षा के बच्चे कैसे करेंगे बोर्ड परीक्षा पास ?
- ‘नीतीश की उम्र हो चुकी है…तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे’, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, यदि वे NDA में असहज…
- महतारी वंदन राशि का फर्जीवाड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त किए जाने पर भड़का संघ, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, कहा- सोमवार तक वापस बहाली नहीं हुई तो…
- रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने 93 घंटों में किया साइकिल से 1200 किमी का सफर
- सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल : कल धमतरी दौरे पर रहेंगे सीएम साय, स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेखों का करेंगे वितरण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक