रायपुर. पुनो में सोहम अग्रवाल के साथ हुई घटना के बाद पुनो के सीईओ पंकज अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता के जरिए सफाई पेश की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. सोहम के साथ जो दुर्घटना हुई उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए पूरी टीम ने प्रयास किया. आने वाले समय में इस तरह की घटना से बचा जा सके, इसका ध्यान रखा जाएगा.

दरअसल सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें बच्चा पुनो में जाने के बाद घायल हो गया था. पत्रकारवार्ता में पुनो के सीईओ पंकज अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में भी पुनो- एडवेंचर एंड ट्रैम्पोलिन पार्क की स्थापना की गई है, जो रायपुर के विधानसभा रोड मोवा में स्थित है. यहां इंडोर एडवेंचर एक्टिविटीज और ट्रैम्पोलिन गेम्स की भरमार है, जो भारत में पहले कभी नहीं देखे गए थे. लोगों को इस तरह के अनुभव प्राप्त करने के लिए विदेश का दौरा भी करना पड़ता है, जिसमें लागत भी अधिक लगती है. साथ ही जोखिम भी काफी होता है, लेकिन पुनो द्वारा सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाता है.

सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा
पंकज अग्रवाल ने एसओपीएस का विवरण देते हुए एक वीडियो भी साझा कर बताया कि पुनो की ओर से आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है. ये लोगों की सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जो विभिन्न सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में संचालित है. पुनो ने किसी भी घटना के दौरान अपनी ओर से की जाने वाली तैयारियों का खुलासा भी किया है. उन्होंने कहा एक छोटी सी लापरवाही भी दुर्घटना में बदल सकती है. इसका ध्यान भी पुनो की टीम रख रही है. पुनो को हजारांे मेहमानो को संभालने का अनुभव है. उन्होने अपने मेहमानों को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता भी जताई.

इसे भी देखें – FUN at PUNO: कहीं ऐसा न हो कि यहां जाने के बाद आपके बच्चों के हाथ-पैर टूट जाए!

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक