लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है जिसके वजह से नदी नाले उफान पर चल रहे है. इसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को को उठाना पड़ रहा है. जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार कर रहें हैं. दरअसल यह मामला डौंडी ग्राम पंचायत चिहरो के दिघवाड़ी नाला का है. जहां पुल के उपर चार फीट से अधिक पानी बह रहा है. नदी में उफान की वजह से ब्लॉक मुख्यालय से 15 गांवो का संपर्क टूट गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दिघवाड़ी नाले के चलते स्कूल के बच्चे फंस गए थे. ये बच्चे आमाडुला हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चे है. आमाडुला स्कूल से अपने गांव दिघवाड़ी जा रहे थे. तभी अचानक चिहरों के दिघवाडी नाले में पुल पर पानी होने से बच्चे फसे रहे. उनके साथ प्राचार्य भी  मौजूद रहे और बच्चों के लिए नास्ते ओर पानी की व्यवस्था की गई.

जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था करवाने की बात कही थी. जिसके बाद मौके पर तहसीलदार बीईओ और पुलिस की टीम पहुंची और स्कूल बस के माध्यम से बच्चों को नाला पार कराया गया. तब जाकर बच्चे नाले पार कर सके.

इन गांवों से टूटा संपर्क

नाले में उफान की वजह से आमाडुला, दिघवाड़ी, चिहरो, ठाकुरपारा, शाल्हे, काकडकसा, जिलावाही, मथेना, बोहारडीह, पुत्तरवाही, धनवापारा, किशनपुरी, गोटीपारा समेत भुतिपारा गांव का संपर्क टूट गया है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3gzv01FC7kM[/embedyt]