राजिम के लोगों के लिए अच्छी खबर है, अाजादी के बाद से अब तक राजिम के लोगों को अच्छे  इलाज की तलाश में  लगभग 60 किलोमीटर दूर राजधानी रायपुर जाना पड़ता था, जो बारिश और गर्मी में उनके लिए कष्ट दायक होता था, लेकिन अब उन्हें नगर में ही अच्छा इलाज संभव हो सकेगा.

जितेंद्र सिन्हा,राजिम. नगर की वर्षों पुरानी  मांग 30 बिस्तरों वाले अस्पताल की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. स्वीकृति मिलते ही नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू करने की आधारशिला रखे जाने से ग्रामीण काफी खुश है. आकस्मिक दुर्घटना होने पर मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर रायपुर रेफर कर दिया जाता था और इलाज के आभाव में कई मरीज इलाज से पहले ही दम तोड़ देते थे. लेकिन अब मरीजों को नगर में ही इलाज के सुविधा मिलेगी.

अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 30 बिस्तर अस्पताल के भूमि पूजन शिलान्यास समारोह के अवसर पर पहुंचे संतोष उपध्याय विधायक राजिम ने अपने हाथों से आधार शीला रखी. नगर के सांस्कृतिक भवन सभा कक्षा में एक सादे समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह के 14 वर्ष के कार्यकाल में गांव गली व शहर में चहुमुखी विकास संभव हो पाया है. जिससे भाजपा के कार्यकाल में दिन ब दिन हो रहे विकास को लेकर लोगों का संबल मिलने के साथ ही लोगों का विश्वास बना हुआ है.

प्रदेश के नेता के कुशल मार्ग निर्देशन में उनके सही व सच्चे सोच के सार्थक पहल के चलते फिंगेश्वर विकासखंड मुख्यालय में एक लम्बे अरसे से लंबित महाविद्यालय, आई.टी.आई. व सरोवर धरोहर योजना के तहत करोड़ों की योजना सुवीकृत हुई.

उन्होंने 30 बिस्तर अस्पताल की आधारशीला रखते हुए कहा कि फिंगेश्वर से ही मेरी राजनैतिक जीवन की शुरूअात हुई है. मैं फिंगेश्वर के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोडूंगा. जो की मेरे कार्यकाल में असम्भव हो सके. उन्होंने हमेसा की तरह लोगों के बीच आपसी सौहाद्र पूर्ण वातावरण के साथ परिवारिक सबंध होने का वास्ता देते हुए कहा कि आप सभी की एक जुटता के चलते मैं आज इस मुकाम पर हू और विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस अस्पताल की आधार शीला मेरे द्वारा रखी गई है उसकी व्यापक चाक चौबंध व्यवस्था करने के साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों की भी प्रर्याप्त उपलब्धता हेतु हर संभव प्रयास की जाएगी.

इस दौरान सभा में अनिल चंद्राकर नगर अध्यक्ष फिंगेश्वर, डॉ.चंद्रशेखर हरित समाज सेवक, डॉ.पी कुदेशिया खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परमानन्द यादव एल्डरमैन सहित सैकड़ों के दाताद में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को एक जुट होकर विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार कर सहभागिता निभाने की अपील करते हुए कार्य रूप में परनीत करने प्रेरित किया.