भूपेंद्र सिंह चौहान, रायगढ़. चुनाव के बाद अचानक आयकर विभाग ने गुरुवार को रायगढ़ शहर के तीन शराफा व्यवसायी और एक रोलिंग मिल में छापा मारा है. इस छापा से शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया हैं.

जानकारी के अनुसार रायगढ़ के ज्वेलर्स फर्म नेतराम लखीराम ज्वेलर्स,  एनआर ज्वेलर्स व राम भगत लक्ष्मी नारायण में आयकर विभाग ने दबिश दी है. शहर के आखिरी मे स्थित सूरज रोलिंग मिल के यहां भी आयकर विभाग के छापा मारने की खबर है. शहर के प्रतिष्ठित फर्म में आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अलावा सेल टेक्स से संबंधित मामला भी होने की बात कही जा रही है. आयकर विभाग द्वारा दिये गए दबिश में रायपुर से आये अधिकारियों का दल शामिल है. जिन्हें स्थानीय अधिकारियों व्दारा सहयोग दिया जा रहा है. अचानक बड़ी संख्या में आयकर अधिकारी शहर पहुंचे और कारोबारियों के यहां छानबीन में जुट गए. चारों फर्मों में क्या मिला इसकी अभी तक कोई खबर नहीं हैं. आयकर अधिकारी चारों फर्मों पर अघोषित आय सरेंडर करने दबाव बना रहे हैं.

शुक्रवार तक यह कार्रवाई जारी रह सकती हैं. चुनाव के ठीक बाद इन बड़े कारोबारियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापे के अपने कई अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. शहर में यहां तक चर्चा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक से प्रेरित बताई जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले में सर्वे की बात कहते हुए विभागीय कार्रवाई बता रहे हैं.