नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बारामती विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि AAIB के महानिदेशक और DGCA के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे की जांच जारी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. मंत्री ने कहा कि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा व संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहली बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान दृश्यता कम थी, जिसकी सूचना पायलट ने ATC को दी थी. दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास में पायलट को रनवे दिखाई दिया, जिसके बाद लैंडिंग की अनुमति दी गई.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती एयरपोर्ट के पास एक टेबलटॉप रनवे से महज 200 मीटर की दूरी पर एक विमान के दुर्घनटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई.

हैदराबाद में विंग्स ऑफ इंडिया सम्मेलन से इतर बारामती हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा, DGCA के महानिदेशक फैज अहमद किदवई, AAI के चेयरमैन विपिन कुमार और संयुक्त सचिव आसंगबा चूबा शामिल रहे.

बारामती हादसे के बाद पहली बार मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा व संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर जान की कीमत है और देश में सुरक्षित विमानन व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास एक टेबलटॉप रनवे से महज 200 मीटर की दूरी पर एक विमान के दुर्घनटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटना में जान गंवाने वालों में कैप्टन सुमित कपूर भी शामिल हैं, जिनके पास 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव था. 1,500 घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाली सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) विधिप जाधव और विमान परिचारिका पिंकी माली की भी इस हादसे में मौत हो गई.

अजित पवार के चाचा और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.

VSR Ventures Private Limited की ओर से संचालित 16 साल पुराना चार्टर्ड विमान लियरजेट बारामती एयर पोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारामती एक गैर-नियंत्रित हवाई क्षेत्र है, जहां आमतौर पर स्थानीय उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के प्रशिक्षक और पायलट यातायात से जुड़ी जानकारी देते हैं. पवार राज्य में पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m