रोहित कश्यप, मुंगेली. शहर का बहुत ही जल्द कायाकल्प होगा. विभिन्न चिन्हांकित स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद मुंगेली ने पूरी तैयारी कर ली है. कलेक्टर राहुल देव और नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने बाइक से शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने सबसे पहले शहर के बीच स्थित आगर नदी के पुल के किनारे चैपाटी निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पुराना बस स्टैंड के समीप पालिका बाजार, गोलबाजार में पार्किंग व्यवस्था, चैराहा पर महापुरुष की प्रतिमा स्थापना व सौंदर्यीकरण, लोरमी बायपास रोड में प्रतिमा स्थापना व बालानी चैक और पड़ाव चैक के सौंदर्यीकरण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका मुंगेली में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया और कचरों को उपयुक्त स्थल में डंप करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचकर पुष्प वाटिका में निर्मित व्यावसायिक काम्प्लेक्स, स्टेडियम के समीप चैपाटी के कार्य को तत्काल प्रारंभ करने, स्केटिंग रिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने, शहीदों की स्मृति को सहेजने के लिए शहीद स्मारक निर्माण करने और स्टेडियम में रनिंग ट्रैक तथा परिसर में उपयुक्त स्थल का चयन कर पौधारोपण करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्थित इंडोर स्टेडियम, वृद्धजनों के लिए मनोरंजन के लिए तैयार किए जा रहे कक्ष और मलखंभ प्रशिक्षण केंद्र के लिए भवन का भी अवलोकन किया. उन्होंने युवाओं के लिए अन्य मार्शल आर्ट के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ करने की भी बात कही. पूरे चार घंटे और 25 अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की टीम ने नगर विकास की दिशा में भ्रमण कर कई प्लानिंग तैयार किया.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक