बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार और रविवार को लगाया गया दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन अब निरस्त कर दिया गया है.


प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग बिलासपुर संभाग में हैं, जिसकी वजह से बिलासपुर जिला को रेड जोन में शामिल किया गया है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए शनिवार और रविवार को दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है. बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित 110 और बिलासपुर जिले में कुल 150 संक्रमित मरीज हैं.

 

बिलासपुर पुलिस द्वारा भी इसको लेकर के ट्विट किया गया है. ट्विट में कहा गया है कि – फिलहाल जिले में आज से कोई भी साप्ताहिक  लॉक डाउन नहीं है. कन्टेन्टमेंट जॉन को छोड़कर दुकाने सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रह सकती हैं . लेकिन इस दौरान सामाजिक दुरी और प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा .