आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जगह-जगह पर अपना प्रचार-प्रसार कर रही है, अपना बैनर-पोस्टर लगा रही है. जिसको लेकर जगदलपुर कलेक्टर एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर और झण्डों को तत्काल निकाला जाए, जिसके लिए 13 लोगो की टीम बनाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर और झण्डों को निकालने के बाद जिला पंचायत नोडल अधिकारियों के पास इसे जमा करना होगा. एलएल ब्रिंज ने बताया कि इस काम के लिए 13 लोगों की टीम बनाई गई है. जिसमें जगदलपुर के अलग-अलग स्थानों के झण्डों और पोस्टर निकलवाने का काम कर रहे है.

बताया जा रहा है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने ब्यौरा नहीं दिया है औऱ ना ही किसी भी प्रकार के आवेदन दिए. जिसके कारण सभी प्रचार सामग्री को निकाला जा रहा है और इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.