रोहित कश्यप, मुंगेली। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय स्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपनी बेटी सान्वी को पल्स पोलियो की दवा पिलाई. कलेक्टर डॉ भुरे की यह एक अच्छी पहल है ताकि जिले के अन्य लोग भी अपनी शून्य से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों को ज़िंदगी की दो बूंद पल्स पोलियो की ड्राप पिलाएं और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनें.

दरअसल राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में नौनिहाल बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाकर जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होनें नवजात बच्चों के साथ पल्स पोलियो ड्राप पिलाने हेतु उपस्थित महिलाओं को गुलदस्ता भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने जिले के शून्य से 5 वर्ष आयु तक के प्रत्येक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की समझाईश भी दी. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश खैरवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी भी उपस्थित थे.