शिवा यादव, सुकमा। वो कहते है न कि इंसानियत का धर्म निभाना सबसे बड़ा फर्ज माना जाता है. ऐसा ही एक नेक काम सुकमा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने किया है. कलेक्टर को जैसे ही पता चला कि जिला अस्पताल में चिंतलनार से आई एक गर्भवती महिला को खून की सबसे ज्यादा जरूरत है. जैसे ही कलेक्टर को सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी लगी. वे तुरंत ही सारे काम छोड़कर ब्लड डोनेशन करने पहुंच गए.
दरअसल चिंतलनार से एक सात माह की गर्भवती महिला की ताबियत अचानक खराब होने से उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान जल्द से जल्द खून की कमी की जानकारी दी थी. जिसके बाद यह बात सोशल मीडिया के जरिये कलेक्टर चंदन कुमार तक बात पहुंची. कलेक्टर ने मानवता का फर्ज निभाते हुए तुरंत बल्ड डोनेशन करने पहुंच गए.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला 7 माह की गर्भवती है उसे सीवियर एनीमिया है. और उसे रक्त की तुरंत आवश्यकता थी सूचना मिलते ही कलेक्टर चंदन कुमार रक्त दान करने पहुंचे हैं. जिसकी सहराना पूरे जिले में चल रही है.