पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा विकासखण्ड के पालनार के ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रभर की छोटी-बड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी समस्याओं को रखा. कलेक्टर ने सभी की एक-एक कर समस्या सुनी और जिन समस्याओं का निराकरण तत्काल हो सका उन्हें सम्बंधित विभाग द्वारा निराकरण भी करवाया गया. बाकी समस्याओं का निराकरण जल्द करने का आश्वासन भी दिया है.

इस दौरान किरन्दुल नगरीय क्षेत्र से जनप्रतिनिधि लाल पानी की समस्या लेकर पहुंचे थे. साथ ही एस्सार के बगल से पाताल नगर तक पैदल फुटपाथ, वार्ड 18 में सीसी सड़क, महाविद्यालय हॉस्टल जीर्णोद्धार, बैडमिंटन खेल मैदान, अतरिक्त कक्ष और सभाकक्ष की मांग की गई.

इसी तरह से कुआकोंडा ब्लाक के माहराहौरनार में ओवर हैड पानी टंकी, गणेश मंडली के साउंड सिस्टम व सत्संग सामग्री की मांग की गई. तो बैलाडीला व्यापारी संघ ने मेन मार्केट पर सीसी सड़क, रौशनी के लिए हाईमास लाइट की मांग की. हितावर ग्राम से कलामंच और माइकसेट की मांग तो श्यामगिरी से जनप्रतिनिधि राशनकार्ड से जुड़ी समस्या लेकर पहुँचे हुए थे.

इन सबके साथ बीमारी के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर भी किरन्दुल 4 नम्बर रामकृष्ण बैरागी के पुत्र जो गम्भीर बीमारी से ग्रसित है. इलाज के लिए मदद मांगी. इसी जगह से दीपा सरकार नामक महिला ने भी अपने पति के इलाज के आर्थिक मदद की गुहार कलेक्टर से लगाई. किरन्दुल वार्ड 7 की राजकुमारी ने अपनी बच्ची कि इलाज के लिए मदद मांगी. इन सभी मांगो पर कलेक्टर ने तत्काल निराकरण कर उपचार करवाने के लिए स्वास्थ्य महकमे को आदेशित कर दिया.

इस दौरान किरन्दुल भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरीक सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सोनी, कुआकोंडा जनपद उपाध्यक्ष भावना सक्सेना, पार्षद मनोज छालीवाल, मण्डल उपाध्यक्ष दीनानाथ, प्रकाश जैन, बैरागी, नजमुल हक सहित कई और लोग कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे.