निशांत राजपूत, सिवनी। जिले की छपारा थाना पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि रिपोर्ट लिखाने वाला फरियादी ही अपराधी निकला है।

दरअसल आरोपी पिक-अप ड्राइवर सीताराम लोधी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांचघर थाना धमापुर जबलपुर का रहने वाला है। वे 16 सितंबर को करीब 3 बजे बजकर 30 मिनट में उसके साथ लूट होने की घटना की रिपोर्ट छपारा थाना में दर्ज कराने पहुंचा था। जिस तरह से उसने लूट की घटना की कहानी पुलिस को सुनाई वह पूरी तरह से पुलिस को संदिग्ध लग रही थी. इस मामले पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की जिसमें आरोपी ड्राइवर ही इस मामले में आरोपी पाया गया है. जिसने व्यापारी के 4 लाख 35 हजार गबन कर अपने दोस्त अलीमामन हुसैन के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और छपारा थाना में इसकी लूट की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए।

तफ्तीश शुरू की तो आरोपी ड्राइवर सोबरन सिंह पिता सीताराम लोधी ने और अलीमामन हुसैन अली इस मामले के आरोपी पाए गए है। दरअसल आरोपी चौरई से एलईडी टीवी खाली कर व्यापारी का 4 लाख 35 हजार रुपए लेकर लौट रहा था। इन रुपए पर नीयत खराब हो गई और उसे गबन करने का प्लान बनाकर छपारा थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया था। छपारा पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। जानकारी सौरभ पटेल, टीआई ने दी।

Baby Delivery In Train: चलती ट्रेन में महिला को अचानक उठा लेबर पेन, बोगी के अंदर दिया बेटे को जन्म, RPF-GRP की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर करवाई डिलीवरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus