
Bihar News: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के जीवराखन टोला टाटा कॉलोनी में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख कर लोगों ने चारों को बिहटा के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन चारों की हालत गंभीर देख कर पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए जाने के क्रम में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, पीएमसीएच में महिला को भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पीएमसीएच में मृतका की पोस्टमार्टम करा कर इस बात की पुष्टि भी नहीं की गई है. आखिर क्या कारण था कि 2 लोगों की मौत हो गई.
चारों की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार गौरैया स्थान के जीवराखन टोला टाटा कॉलोनी के निवासी शंकर भगत उर्फ शंकर राय की पत्नी सुनीता देवी सोमवार को अपने घर में खाना बनाने के बाद अपने 3 बच्चों के साथ खाना खाई. खाना खाने के बाद ही चारों की हालत बिगड़ने लगी. इस बात की सूचना बिहटा में रिक्शा चला रहे महिला सुनीता देवी के पति शंकर भगत को किसी ने मोबाइल से दी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को बिहटा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन सभी की हालत गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया.
दो की हुई मौत
इधर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में 8 वर्षीय सरस्वती कुमारी की मौत हो गई, जबकि सुनीता देवी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां 40 वर्षीय सुनीता देवी की बुधवार को मौत हो गई. हालांकि मौत के बाद उसका किसी ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. वहीं, मृतका की 13 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी और बेटा नीरज कुमार का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है. हालांकि लक्ष्मी की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस घटना की कोई सूचना नहीं है. वही जब इस बारे में शंकर भगत से भी बात किया गया, तो उसने कहा कि हमने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद MLC सुनील सिंह की सदस्यता हुई बहाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हुआ अमल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें