रायपुर- यह साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती का साल है और 23 जनवरी को महानायक सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती है. इसी कड़ी में गांधी ग्लोबल फैमली ने ‘गांधी और सुभाषः स्वतंत्रता आंदोलन के विमर्श का विस्तार’ विषय पर 23 जनवरी 2019 को महाराजा अग्रसेन कॉलेज रायपुर में दोपहर 2 बजे से एक गोष्ठी का आयोजन किया है.

इस आयोजन में देश के जाने-माने इतिहासकार सैय्यद इरफ़ान हबीब 23 जनवरी को अपना व्याख्यान देंगे. सोशल हिस्ट्री ऑफ साइंस के विशेषज्ञ के तौर पर मशहूर हबीब ने भगत सिंह, भारतीय राष्ट्रवाद और औपनिवेशिक भारत पर कई किताबें लिखी हैं. भगत सिंह को महज एक शहीद के बजाये देश का महान चिंतक और विचारक मानने और इस मान्यता को स्थापित करने में हबीब का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.

 

इसी तरह दूसरे वक्ता के तौर पर दिल्ली के सौरभ बाजपेयी अपने विचार प्रकट करेंगे. सौरभ बाजपेयी ने गांधी और सुभाष पर ही शोधपरक काम किया है. इस संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी के कवि-आलोचक प्रभात त्रिपाठी करेंगे.