रायपुर। कांग्रेस ने खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले द्वारा सरकार के 14 साल का उपलब्धियों पर ली गई प्रेसवार्ता के जवाब में उन्हें 36 हजार करोड़ का घोटाला वाले मंत्री कहा है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने खाद्य विभाग की पोल खोलते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में नान में, धान में सब में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 सौ करोड़ का धान घोटाला हुआ है जिसमें अकेले बलौदा बाजार जिले में ही 29 करोड़ और रायपुर जिले में 72 करोड़ का धान घोटाला हुआ है.

उन्होंने आरोप लगाया कि 204 करोड़ का धान जो पानी में भीग गया था उसे अमानक मानकर बेच दिया गया. 2012-13 में भी 180 करोड़ का धान में जो कमी पाई गई उसे भी अमानक बताकर बेच दिया. कुनकुरी चावल घोटाले में भाजपा से जुड़े राइस मिलर्स की भूमिका रही है. 10-10 टन चावल मोटरसाइकिल में परिवहन किया गया.

कांग्रेस नेताओं ने  बारदाना घोटाला का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खराब बारदाने से राज्य को 7 सौ करोड़ रुपए की क्षति हुई. हर साल 16 लाख बोगस राशन कार्ड राशन दिया जा रहा है.

कांग्रेस ने खाद्य मंत्री से पूछा सवाल

इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले से जवाब मांगा है उन्होने कहा कि अब तक हुए 1हजार के धान घोटाले पर कार्रवाई कब होगी. वहीं उन्होंने खाद्य विभाग में हुए घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाने की मांग की है. पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की सारी योजनाएं भाजपा के नेता और अधिकारियों के लिए बनी है. उन्होने कहा कि किसी भी योजना का सही लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. कहीं भी व्यवस्था ठीक नहीं है, हर जगह भाजपा के लोग योजना में दीमक की तरह घुसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीडीएस को वोट की राजनीति से सरकार ने लिंक किया.