रायपुर. पार्टी से टिकट नहीं मिलने से कई नेता बागवत पर उतर आए हैं. अभनपुर विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता एनसीपी में शामिल हो गए.
बुधवार को एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रदेश कार्यालय में सभापति जनपद पंचायत सदस्य टिकेंद्र ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रवेश किया. पार्टी प्रवेश करने के साथ ही अभनपुर से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है.
टिकेंद्र ठाकुर के चुनाव लड़ने पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कहा कि दिल्ली के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. वहां से सहमति मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी होंगे.
आपको बता दें कि मंगलवार को दो भाजपा नेता और एक कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री की पत्नी ने एनसीपी ज्वाइन किया. बिन्द्रानवांगढ़ से रामरतन मांझी और भाटापारा से मुरारी मिश्रा ने भाजपा छोड़कर एनसीपी प्रवेश किया है. दोनों नेता ही एनसीपी से चुनाव मैदान में उतरेंगे. वही चंद्रपुर से सुमन वर्मा ने एनसीपी का दामन थामा. अब वे चंद्रपुर से एनसीपी की उम्मीदवार होंगी.