बठिंडा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब के प्रभारी एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह 2027 के विधानसभा चुनाव भी संयुक्त और सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सभी हमारे मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं, जहां प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग, विपक्षी नेता प्रताप बाजवा और अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कै. अमरेंद्रर सिंह के मामले को छोड़कर कांग्रेस की परंपरा हमेशा संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की रही है, जबकि सीएम चेहरे का अंतिम फैसला राहुल गांधी करेंगे। बघेल पंजाब में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के पहले चरण के अंतिम दौरे पर थे। यह भाजपा सरकार के मनरेगा खत्म करने के फैसले के विरोध में पार्टी के जनसंपर्क अभियान का आज 5वां दिन था।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को भरपूर समर्थन मिला है और इसमें प्रभावित मनरेगा मजदूरों की भी बड़ी भागीदारी रही है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी गांवों की अर्थव्यवस्था नष्ट करने पर उतारू हैं। मनरेगा खत्म कर मोदी सरकार ने मजदूरों का संवैधानिक काम का अधिकार छीन लिया है। पहले 3 कृषि काले कानून लाकर किसानों के साथ जो किया गया था, अब मजदूरों के साथ भी वही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। नए साल के पहले 10 दिनों में ही पंजाब में 9 हत्याएं हो चुकी हैं। राज्य दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है और कर्ज 4 लाख करोड़ रुपए से पार हो चुका है। कहीं भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं तो पैसा क्या दिल्ली के नेताओं को अमीर बनाने के लिए जा रहा है।
- भारत ने जर्मनी से की 8 अरब डॉलर की डील, 6 साइलेंट किलर पनडुब्बियों का भी होगा निर्माण : पीएम मोदी बोले – भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी, भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां
- फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए… बांग्लादेशी महिला ‘कोली’ को ‘मायना सेन’ (INDIAN) बनाने की साजिश का पर्दाफाश, जाने पूरी बात
- ‘उड़ता पंजाब’ बनता जबलपुर! ओडिशा से गांजे की खेप लेकर आई युवती समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में छिपाया था नशे का सामान
- केजीएमयू लव जिहाद के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक का दिल्ली बम ब्लास्ट से निकला कनेक्शन; डॉक्टर शाहीन सईद से नजदीकी स्वीकारी, PFI से भी संपर्क में था
- पटना हॉस्टल में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप

