नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिले में दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने अपने पड़ोसियों की जमकर पिटाई की, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. दरअसल दिल्ली पुलिस के हवलदार लुकमान ने शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया. कॉन्स्टेबल लुकमान (constable) ने हर्ष विहार के मंडोली विस्तार में रहने वाले वसीम और उसके परिवार पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान 3 युवकों को सिर पर डंडा मारा गया, जिससे उसका सिर फट गया. वहीं एक युवक के हाथ की हड्डी टूट गई. हवलदार ने एक युवक की मां पर भी हमला किया. पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस महकमा हुआ शर्मसार

इस वारदात ने पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो फिर लोगों का भरोसा पुलिस पर किस तरह से कायम होगा. हवलदार ने आपसी रंजिश में पड़ोसी परिवार पर हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. उसने महिला को भी नहीं छोड़ा. हमले में आरोपी हवलदार लुकमान का परिवार भी शामिल हो गया. बाद में सभी आरोपी फरार हो गए. हमले में वसीम, उसके चाचा के बेटे सलीम, महबूब के सिर फट गए, जबकि इमरान का हाथ टूट गया. इसके अलावा वसीम की मां गुलबहार (50) से भी हवलदार ने मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें: मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 2 सप्ताह के लिए और बढ़ाई गई, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

ये है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि करोल बाग इलाके में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाला वसीम अपने परिवार के साथ हर्ष विहार के मंडोली विस्तार में रहता है. इसके परिवार में पिता अयूब खान, मां गुलबहार और 3 बहनें हैं. इनके पड़ोस में ही हवलदार लुकमान रहता है. साल 2020 में लुकमान का वसीम की चाची से गली में साफ-सफाई को लेकर झगड़ा हुआ था. जिस पर आरोपी ने वसीम और उसकी चाची को पीटा था. तभी से दोनों परिवारों बीच रंजिश चली आ रही है. सोमवार को वसीम की शादीशुदा बहन अपने पति के साथ घर पर आई हुई थी. देर रात उसकी बहन जाने लगी, तो वसीम मां के साथ बहन को छोड़ने मेन रोड तक बाइक से आ गया. मां-बेटे वापस गली में पहुंचे तो लुकमान वहां बैठा हुआ था. उसने वसीम पर डंडे से हमला कर दिया. बीच-बचाव करा रही उसकी मां गुलबहार पर भी हमला किया.

ये भी पढ़ें: राजधानी की 17 सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार, PWD मंत्री ने 13.58 करोड़ रुपए की परियोजना

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, FIR दर्ज

चीख-पुकार सुनकर वसीम के चाचा के बेटे सलीम, मुस्तकीम, महबूब और इमरान भी वहां पहुंचे. आरोपी ने इन पर भी हमला कर दिया. आरोप है कि लुकमान के परिवार के बाकी सदस्य भी वहां पहुंच गए. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच खूब मारपीट हुई. इधर सूचना पर पहुंची हर्ष विहार थाना पुलिस ने घायलों के बयान लेकर आरोपी लुकमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को दी जाएगी और गति, मोहल्ला क्लीनिकों में शुरू होगा वैक्सीनेशन सेंटर