Bihar News: होली के जश्न के बीच बिहार के सिवान जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सिपाही, जो सैचैनी गांव का रहने वाला है, छत के रास्ते महिला के घर में घुसा और घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 

घटना के समय पीड़िता के परिवार के सदस्य पड़ोस में होली खेलने गए थे, जबकि पीड़िता अपने मायके में रह रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने उसके ठिकाने पर पहुंची.

छत से गिरकर टूटा पैर

पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसने छत से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका पैर टूट गया. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम