अजयारविंद नामदेव, शहडोल। लालच में इंसान किस हद तक गिर जाता इसका उदाहरण ब्यौहारी थाने में देखने को मिला है। थाना क्षेत्र में एक दंपती ने सोहागपुर थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक के साथ मिलकर बेईमानी की सारी हदें पार कर दी। जिले के थानों में खड़े जब्त वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नीलामी के नाम पर आधा करोड़ यानी 40 लाख की धोखाधड़ी की है। मामला पुलिस अधिकरियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरक्षक सहित दो अन्य के खिलाफ 420 की अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

दरअसल बुढ़वा निवासी भूपन्द्र सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्यौहारी निवासी रोहित सोनी पत्नी सुषमा सोनी के साथ मिलकर थानों में खड़ी जप्त वाहनों की नीलामी के नाम पर 40 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की है। इस काम में सोहागपुर थाने में पदस्थ आरक्षक विष्णु बागरी ने भी सहभागिता निभाई थी।

शहडोल जिले के कोतवाली, सोहागपुर व ब्यौहारी थानो में खड़े जब्त वाहनों की निलामी कराने के नाम पर पति पत्नी ने पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर पुलिस आरक्षक के साथ मिलकर ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने पति रोहित सोनी पत्नी सुषमा के साथ साथ पुलिस आरक्षक विष्णु बागरी के खिलाफ धारा 420, 465, 466, 467, 471, 472, 474, 475, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक को पुलिस अधिकरियों ने निलंबित कर दिया है।

एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि फाइनेंसियल फ्राड शिकायत आई थी। सरकारी गाड़ियों की नीलाम कर उसके एवज में 40 लाख रुपए पति पत्नी द्वारा लिए गए थे। इसमें एक आरोपी आरक्षक भी था। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरक्षक को निलंबित भी कर दिया है।

Read more-  MP में बंद होंगे अहाते: बैठकर शराब पीने पर भी लगी रोक, सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 1589 पदों की स्वीकृति, शिवराज कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus