कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बहुचर्चित दूषित पानी कांड का साया जबलपुर तक पहुंच गया है। इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा छात्र दूषित पानी पीने से बीमार हो गया है। उसे गंभीर स्थिति में जबलपुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिजनों की मानें तो छात्र की स्थिति में सुधार हो रहा है।

सरकारी नल का पानी पीने से हालत खराब हुई

दरअसल इंदौर के भवरकुआं इलाके में पीड़ित छात्र आदित्य मिश्रा रहता था। आदित्य मिश्रा के पिता का आरोप है कि सरकारी नल का पानी पीने से हालत खराब हुई है। छात्र आदित्य मिश्रा को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आदित्य मिश्रा को क्रिटिक्स हालत में जबलपुर ले जाया गया। आदित्य को हेपेटाइटिस ए, लीवर में इन्फेक्शन और गॉल ब्लैडर में सूजन की शिकायत है। आईसीयू में भर्ती आदित्य मिश्रा बीबीए करने इंदौर गया था। इंदौर से ट्रैकिंग करने उत्तराखंड भी गया था।

इंदौर दूषित पानी कांडः धार के रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 17

डॉक्टर बोले- बीमार होता तो ट्रैकिंग पर कैसे जाता

मामले में डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह राजपूत का कहना है कि, छात्र ट्रैकिंग पर उत्तराखंड भी गया था। अगर इंदौर में बीमार होता तो ट्रैकिंग पर कैसे जाता, हो सकता है रास्ते में कुछ खाया पिया हो, क्योंकि ये उत्तराखंड में भी ट्रीटमेंट लेने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा है कि मैं डिटेल डायग्नोस कर रहा हूं, शाम तक कुछ कह पाऊंगा। बाकी खाने पीने से ही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H