शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले में कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम में गुटबाजी सामने आई है. आज के जेल भरो कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेसी नदारद रहे. शहर के फ्लाई ओवर के नीचे आयोजित कार्यक्रम में 25 से 30 कांग्रेस कार्यकर्ता ही शामिल हुए. राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले ही जेल भरो आंदोलन में नहीं पहुंचे.

बता दें कि पूरे प्रदेश में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन चल रहा है. प्रदेश में अभी तक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तारी दे चुके है. राजनांदगांव में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया था. कार्यक्रम शहर के फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे रखा गया था. लेकिन इस कार्यक्रम में गिनती के ही कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. इसमें जिले कांग्रेस पदाधिकारी भी नदारद थे. इस घटना को शहर में चल रही कांग्रेसियों की गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है. कार्यक्रम स्थल में भी कांग्रेसियों में गुटबाजी खुलेआम दिखी.

गौरतलब है कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 33 कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है. वहीं आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दावेदारी करने वाले ही नदारद रहे. इसे जिले में कांग्रेसियों की बीच चल रही गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है. राजनांदगांव विधानसभा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का क्षेत्र है. यहां से जनता कांग्रेसी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेसियों के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण है और यही स्थिति रही तो कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगी.