अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिला मुख्यालय में अब किसी बीयर बार या मयखाने की जरूरत नहीं क्योंकि यहां तो सड़क ही मयखाना बन चुकी है। शहर के बुढ़ार रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के सामने रोजाना खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं। शराब प्रेमी ठेके से शराब खरीदते और दुकान के सामने या सड़क किनारे बैठकर आराम से पैग बनाते हैं। न किसी अधिकारी का डर, न किसी कानून की परवाह, यहां शराबियों को मानो खुली छूट मिल गई हो। खुलेआम जाम छलकाने का वीडियो वायल हो रहा है।
वीडियो में खुलेआम शराब पीते दिखाई दे रहे
शहडोल जिले के जिला मुख्यालय पर शराब पर रोकथाम के तमाम नियमों के बावजूद एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। शहर के बुढार मार्ग स्थित शराब दुकान के सामने लोग खुलेआम शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। यहां शराब प्रेमी दुकान से खरीदकर सड़क किनारे या दुकान के आस-पास ही शराब पीते हैं, मानों किसी की नजर ही न हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है।
त्योहार की मिठास में जहर घोलने की साजिश नाकामः जीआरपी ने जब्त किया 4 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खोवा
पूरा इलाका मयखाने में तब्दील
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के सामने रोज शाम से देर रात तक शराबियों की महफिल जमती है। राहगीरों को गालियां, अभद्र व्यवहार और गाड़ियों के सामने झूमते शराबी अब आम बात हो गई हैं। यह पूरा इलाका मयखाने में तब्दील हो गया है।खुले में शराब पीना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा के लिए भी खतरा है। बच्चों और महिलाओं के सामने इस तरह की हरकतें शहर की छवि को भी धूमिल कर रही हैं। मामले में आबकारी विभाग, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन तीनों ही मौन हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें