भोपाल। बॉलीवुड की कन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुखदेव पानसे पर पलटवार किया है। रनौत ने कांग्रेस विधायक को मूर्ख कहा है। उन्होंने कहा कि ये जो कोई भी मूर्ख है, मुझे नहीं जानता… मैं कमर नहीं हिलाती हूं बल्कि हड्डियां तोड़ती हूं।

कंगना ने ट्वीट कर कहा, “जो कोई भी मूर्ख है, वह नहीं जानता कि मैं कोई दीपिका कैटरीना या आलिया नहीं हूं …. मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) के साथ फिल्में करने से इनकार कर दिया, इसकी वजह से पूरा ‘बालिवूडिया गैंग’ मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई हैं। मैं एक राजपूत महिला, जो कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं।”

आपको बता दें दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को ट्वीट कर आतंकवादी, खालीस्तानी औऱ देश विरोधी बोलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसके विरोध में कांग्रेस विधायक सुखदेव पानसे बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत को नाचने गाने वाली कह दिया था।

पूर्व मंत्री ने कहा था, जुआ और सट्टेबाजी खुलेआम चल रही है, लेकिन इसके खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारे किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए नाचने-गाने वाली महिला कंगना रनौत जैसी लोगों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।