रेखराज साहू महासमुंद। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कोरोना वॉलेंटियर्स और योद्धाओं का सम्मान किया गया. जिला अस्पताल में ”कीप क्लैपिंग फॉर वॉलेंटियर्स” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 150 कर्मचारियों का सम्मान किया गया, जिसमें डॉक्टर, नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मी, पुलिस और गार्ड के साथ-साथ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है. इस दौरान रेडक्रॉस सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं के लिए एक हजार होममेड मास्क अस्पताल अधीक्षक को सौंपे.

बता दें कि रेडक्रास की ओर से जिलेभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, जिनके 24 घंटों की अथक मेहनत की बदौलत महासमुंद जिला आज ग्रीन जोन में है. जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. एतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग अब तक 289 सेम्पल जांच के लिए भेज चुका है, जिसमें से 230 सेम्पल निगेटिव है, वहीं 58 सेम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा रेपिड किट से 230 लोगों का भी जांच की गई है, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव मिला है.

सम्मान समारोह में रेडक्राॅस समिति की जिला इकाई के अध्यक्ष कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर आलोक पांडेय ने कहा कि महासमुंद के कोरोना वाॅरियर्स अपनी लगन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए धन्यवाद के पात्र हैं. इनकी बदौलत ही जिला अब तक कोविड 19 के संकट से बचा हुआ है. कार्यक्रम को समिति की जिला इकाई के सभापति एके शुक्ला, उप सभापति अनिता रावटे, वरिष्ठ सदस्य सती साहू और वरिष्ठ समाजसेवी दाउलाल चंद्राकर ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने रेडक्राॅस की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं सीएचएमओ डाॅ. एसपी वारे ने आयोजकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने किया. आयोजन में डॉ वाईएम मेमन, अरुणा शुक्ला, संदीप दीवान, डॉ आई नागेश्वर राव, डॉ अनिरुद्ध कसार, आरबीएसके टीम से आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ देवंद्र साहू व अस्पताल सलाहकार डाॅ निखिल गोस्वामी व जीपी चंद्राकर का विशेष योगदान रहा.

जूनियर रेडक्राॅस महासमुंद के जिला संगठक व सचिव अशोक गिरी गोस्वामी एवं उनके दल ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कई स्थानों पर जागरूकता लाने का कार्य किया गया और हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क इत्यादि का वितरण कर स्वस्थ व सुरक्षित रखने के तरीके सिखाए गए. कार्यक्रम में स्वयंसेवी अजय राजा, प्रभा पण्डा, नवजीवन प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता अनुजा छत्तर एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड सहित प्रमोद कन्नौजे, कुणाल दास मानिकपुरी एवं श्री जयंत गायकवाड़ सहित अन्य उपस्थित रहे.