सत्या राजपूत रायपुर- शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत होने लगी है. नल से पानी की सप्लाई कम हो गई है, वहीं पॉवर पंप भी सूख गए हैं. ऐसी स्थिति में लोगों ने अपने घरों के बीचों बीच पाइप लगाने दिया, लेकिन कर्मचारी खुदाई कर तीन दिन से गायब हो गए और लोग घर होते हुए भी बेघर हो गए.  इस कारण से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

दरसअल, मामला वार्ड क्रमांक 31 गांधी नगर का है, जहां सालों से पानी का समस्या तो है लेकिन गर्मी आते ही पानी की किल्लत ज्यादा बढ़ जाती है. पानी के लिए लोग बूंद-बूंद को तरसने लगे हैं. कभी-कभी तो मोहल्ले वासी एक दूसरे से भिड़ जाते हैं.

एक ओर पूरा वार्ड जलस्तर गिरने से पानी की समस्या से जूझ रहा है,  तो दूसरी ओर निगम कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही उनको घर से बेघर कर दिया है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uSSvhcgQZJ8[/embedyt]