जालंधर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 19 वर्ष की आयु में देश के लिए शहीदी देने वाले अमृतपाल सिंह को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसा जिले के कोटली कलां के रहने वाले शहीद अमृतपाल सिंह की देश के प्रति दी गई शहादत को वह दिल से सलाम करते हैं और न केवल पंजाब बल्कि समूचा राष्ट्र उनकी शहीदी को याद रखेगा. उन्होंने कहा कि केवल 19 वर्ष के अमृतपाल सिंह द्वारा दिखाए गए शौर्य को भूला नहीं जा सकता. इस मुश्किल भरे समय में पंजाब सरकार उनके परिवार के साथ है और सरकार द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों ने देश के लिए सबसे अधिक कुर्बानियां दी हैं और जब-जब देश पर संकट आया तो पंजाबी जवान कभी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि पंजाबी नौजवानों व जवानों का हौसला बुलंद है और वे देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.