लखनऊ. भारतीय रेलवे यात्रियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है। लखनऊ से मुंबई के बीच देश की पहली एसी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ेगी, बल्कि यात्रियों को लग्ज़री होटल जैसी सुविधाएं भी देगी। खास बात यह है कि यह सफर जो अभी करीब 19 घंटे से अधिक में पूरा होता है, वही अब सिर्फ 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

फ्लाइट जैसी स्पीड, 5-स्टार होटल जैसा आराम

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 20 एसी लग्ज़री कोच होंगे, जिनमें आधुनिक तकनीक और यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। हर कोच में बेहतर वेंटिलेशन, आरामदायक स्लीपर बर्थ, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम, बायो-टॉयलेट्स, हाई-स्पीड वाई-फाई और मनोरंजन के लिए पर्सनल स्क्रीन जैसी सुविधाएं होंगी। इसका डिजाइन कुछ हद तक फ्लाइट के इंटीरियर जैसा होगा।

ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी, जो इसे इस रूट पर सबसे तेज़ स्लीपर ट्रेन बना देती है। यही कारण है कि रेलवे इसे “प्लेन जैसी रफ्तार, एसी रूम जैसा आराम” वाला सफर बता रहा है।

इन रास्तों से गुजरेगी ट्रेन

लखनऊ से चलकर यह वंदे भारत ट्रेन आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नासिक जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर मुंबई पहुंचेगी। इससे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा।

पीएम करेंगे हरी झंडी, जल्द होगा ट्रायल

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। अनुमान है कि इस साल के अंत तक यह ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों के लिए शुरू हो सकती है।

परिवहन क्रांति की ओर एक और कदम

रेलवे मंत्रालय का कहना है कि यह ट्रेन देश के स्लीपर ट्रेनों के भविष्य की झलक है। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा और समय की भी बचत होगी। यह कदम भारतीय रेलवे को हाई-स्पीड और हाई-कम्फर्ट ट्रेनों की दिशा में आगे बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: अब लखनऊ से कानपुर सिर्फ 40 मिनट में! नमो भारत रैपिड रेल को मिली यूपी सरकार से मंजूरी