हेमंत शर्मा, इंदौर। देश का इकलौता मूकबधिर थाना सिर्फ इंदौर में है, जहां मूकबधिर लोगों की शिकायतों को न सिर्फ सुना जाता है बल्कि उसे समझकर कार्रवाई भी की जाती है। अब यह थाना इंदौर संभाग के हर जिले में खोलने की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें : राहुल की ट्रैक्टर रैली पर गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस संसद-विधानसभा में बौद्धिक चर्चा से भागती है

मूक बधिर थाना बन जाने से पुलिस को ऐसे लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए अब साइन लैंग्वेज के विशेषज्ञों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। देश में इकलौता मूकबधिर थाने की कार्यप्रणाली समझने के लिए विदेशों से भी पुलिस की टीम पहुंची हैं। आईजी हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर संभाग के हर जिले में मूकबधिर थाने की शुरूआत करने जा रहे हैं। तुकोगंज थाने में स्थित मूकबधिर थाने में मूकबधिरों की शिकायत को सुनने और कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा जा रहा है। जहां उन्हें इस थाने में मूकबधिरों की शिकायत सुनने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल 40 महिला कमांडो की टीम, चप्पे चप्पे पर रहेंगी तैनात

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि देश में इकलौता मूकबधिर थाना होने के कारण मूकबधरों की समस्याओं को सुनने में खासी परेशानियों का सामना पुलिसकर्मियों को करना पड़ता है और इनकी समस्याओं को समझने के लिए साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों को बुलाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करती है। लेकिन अब इंदौर के तुकोगंज थाने में स्थित मुखबिर थाना भी एक ऐसा ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है जो जिले के हर थाने के पुलिसकर्मी को ट्रेंड करेगा, जिससे कि मूकबधिरों की समस्याओं को किस प्रकार से समझा जाता है यह ट्रेनिंग इंदौर के मूकबधिर थाने में पुलिस कर्मियों को दी जाएगी। फिलहाल बुरहानपुर पुलिस इंदौर मूकबधिर थाने ट्रेनिंग के लिए आए हैं। अब दूसरा थाना बुरहानपुर में खोलने की तैयारी की जा रही है। देश में एकमात्र मूकबधिर थाना इंदौर में होने के कारण विदेशों से भी इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने के लिए टीमें आ चुकी है।

इसे भी पढ़ें : झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे शिवराज सरकार, तीसरी लहर का करेगी मुकाबला, आदेश जारी