नई दिल्ली. अशोक विहार इलाके में रविवार को सिपाही भूपेंद्र पर चाकू से हमला कर घायल करने वाले बदमाश आजाद पुर निवासी अजय को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
हस्पतिवार को हैदरपुर के पास पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने गोली चला दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में चलाई एक गोली बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गिरफ्तार बदमाश आदर्श नगर थाने का घोषित बदमाश है और इस पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. रविवार रात को अजय के वजीरपुर इलाके में लूटपाट की साजिश रचने की जानकारी मिली.