Bihar News: राजधानी पटना में इन दिनों अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है. पुलिस प्रशासन लाख दावा कर ले अपराध के रोकथाम को लेकर, लेकिन अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल का है, जहां दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भरसारा गांव में बीते देर रात एक हत्या आरोपी अधेड़ व्यक्ति को घर से बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी गई और अपराधी मौके से फरार हो गए. 

अपराधियों ने मारी गोली

मृतक अधेड़ की पहचान लाला भरसारा गांव निवासी संतोष कुमार फुदन के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी भी मौके वारदात पर पहुंचे. फिलहाल अधेड़ के सिर में एक गोली अपराधियों ने मारी है, जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण पुराना विवाद ही सामने आ रहा है. मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि संतोष कुमार को कुछ लोगों ने कल रात को घर से बुला कर ले गए, जहां गांव के ही मंदिर के पास घटना को अंजाम दिया गया है. 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भरसारा गांव के मंदिर के पास बगीचे में एक व्यक्ति की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है. फिलहाल घटना के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे कानून कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. हालांकि संतोष कुमार के ऊपर हत्या का मामला दर्ज था, जो पिछले 15 साल से सजा काटकर कुछ महीने पहले ही घर लौटा था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, गुप्त तहखाने से 1188 बोतल विदेशी शराब जब्त