श्योपुर। श्योपुर के एक गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 5 फीट लंबा मगरमच्छ एक घर में जा घुसा। मगरमच्छ के घर में घुसने से लोगों की जान हलक में अटक गई। आनन-फानन में 100 नंबर पर डायल कर कंट्रोल रुम में इसकी सूचना दी गई।

इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में लगातार हो रही बारिश, कई इलाकों में बाढ़ के आसार, रेड अलर्ट जारी

मामला देहात थाना क्षेत्र के आसीदा गांव का है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ पार्वती नदी से निकलकर आसीदा गांव में घुस आया। यहां एक घर का दरवाजा खुला देखकर वह उसके अंदर घुस गया। जिस दौरान मगरमच्छ घर के भीतर दाखिल हो रहा था उसी वक्त ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई।

ग्रामीणों ने 100 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस को बुलाया और पुलिस की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद मगरमच्छ को घर से बाहर निकाल लिया गया और उसे चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़ें : मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने चाचा के परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, 2 गंभीर रुप से घायल