उज्जैन. कोरोना संक्रमण आपदाकाल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बाद अब ऑक्सीजन चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों नेे रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया है. 2 मिनट 24 सेंकड की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए
जानकारी के अनुसार शहर के एक समाज सेवी संस्था के ऑफिस में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. बाइक के पीछे सवार बदमाश दोनों हाथ में दो खाली सिलेंडर पकड़े थे. बाइक से उतर कर दोनों ऑफिस के सामने पहुंचे. वारदात के पहले इधर-उधर नजर डाली और वहां पर रखे बडे सिलेंडर से पाइप कनेक्ट कर छोटे सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग कर ली. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए. यह पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Read More : ग्रामीणों की सराहनीय पहल, कोरोना संक्रमण रोकने गांव की सीमाएं कर दी सील
बताया जाता है कि शहर के एक समाजसेवी संस्था ने ऑक्सीजन का सिलेंडर कोरोना मरीजों की सेवा के लिए मंगवाए थे. ऑक्सीजन से भरे बड़े बड़े सिलेंडर ऑफिस के बाहर ही रखे हुए थे.
रेमेडसिविर इजेंक्शन चोरी के मामले उजागर हुए थे
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में कुछ संस्था संगठनों के लोग नि:स्वार्थ भाव से अस्पतालों एवं मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं, ऐसे में कुछ लोग इस तरह के शर्मनाक कृत्यों को भी अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऑक्सीजन की तरह ही पूरे प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी और कालाबाजारी के मामला भी सामने आया था. कई अस्पतालों के स्टॉफ द्वारा रेमेडसिविर इजेंक्शन चोरी के मामले उजागर हुए थे.
Read More : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर