मुंगेली. 13 दिसंबर से शुरु हुए मुंगेली व्यापार मेला 2017 में दिन बदिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है.मेले के तीसरे दिन शुक्रवार को आलम यह था कि पड़ाव चौक से लेकर पानी टंकी तक रात में सड़के जाम हो गई थी.पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिये भारी मशक्कत करना पड़ा.मेले में न सिर्फ शहर के लोग बल्कि जिले के दूरदराज के गांवों के लोग भी पहुंच रहें हैं और यहां पर मनोरंजक झूलों के साथ साथ यहां पर लगाये गये स्टाल का अवलोकन कर रहें हैं.

व्यापार मेले के तीसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी माहौल में चार चांद लगा दिया.जिले के अलग अलग इलाकों से आये लोगों ने स्कूली बच्चों के नृत्य का भरपूर आनंद लिया.नन्हे नन्हें स्कूली बच्चों के सोलो डांस प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभाओं को दर्शकों ने खूब सराहा.इसके बाद मुंगेली गौरव सम्मान कार्यक्रम और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.