शिवा यादव, सुकमा. दिनरात नक्सलियों से लोहा ले रहे सीआरपीएफ 74 वाहिनी के जवान अपने फर्ज के साथ-साथ मानव धर्म भी निभा रहे है. जैसा कि अभी पूरे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड है. जिसे देखते हुए सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार व अस्सिटेंट कमांडेंट मनोज गुप्ता ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. जगरगुंडा मार्ग पर स्थित पुसवाड़ा जैसे अतिनक्सल प्रभावित गांव में जब भी ड्यूटी पर निकलते है अपने साथ कुछ गर्म कपड़े भी ले कर जाते है और गरीब आदिवासी ग्रामीणों को देते है. जिससे इस कड़ाके के ठंड में कुछ आराम मिल सके.

छुट्टी से लौटने के दौरान कपड़े लेकर आते है जवान

सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जो जवान अफसर छुट्टी में घर जाते है अपने साथ कुछ कपड़े लेकर आते और जो घर में उपयोग नहीं हो रहा हो उन कपड़ों को भी लाकर अंदुरुनी क्षेत्रो में रह रहे गरीब ग्रामीणों को दे दिया जाता है. जिससे उनकी कुछ मदद हो सके. 74 बटालियन समय-समय पर आम लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है. साथ ही उन लोगों में सुरक्षा बलों के प्रति विस्वास भी बढ़ जाता है.