सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर नाबालिग बच्चों का जुलूस निकालने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नाबालिग अंडरगार्मेंट पहने सड़क पर उठक-बैठक लगाते और दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घटना का पता जब DIG को चला, तो उन्होंने पुलिस की इस अमानवीयता पर डायल 100 के कर्मचारियों को लाइन अटैच किया है।

दरअसल, मामला बीते रविवार का है। जहां राजधानी के वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में नाबालिग बच्चे संडे को स्विमिंग करने पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और गोताखोरों ने उन्हें देख लिया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के कपड़े जब्त कर लिए और उनसे अंडरवियर में पहले उनका जुलूस निकालते हुए उन्हें दौड़ाया। फिर लंबी परेड के बाद सभी से उठक-बैठक भी लगवाई गई।

DIG ने लिया एक्शन

बाल अधिकारों के हनन का यह मामला जब DIG के पास पहुंचा तो वे भड़क गए। DIG ने तुरंत एक्शन लेते हुए डायल 100 के कर्मचारियों को लाइन अटैच किया है। इसके साथ ही घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : सरकार बदलने के बाद MP में संपत्ति छुपा रहे हैं विधायक, सिर्फ 9 विधायकों ने ही की सार्वजनिक