हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब वे कानून के रखवाले पुलिसकर्मियों को भी खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के तीन थानों आजाद नगर, लसूड़िया और चंदन नगर से सामने आया है, जहां एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन हैक कर लिए गए।
लोगों को फर्जी चालान भेजना शुरू कर दिया
जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने बेहद शातिर तरीके से पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजी। जैसे ही यह फाइल डाउनलोड हुई, मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। इसके बाद हैकर्स ने पुलिसकर्मियों के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए आम लोगों को फर्जी चालान भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं, चालान की राशि जमा कराने के लिए लोगों पर दबाव भी बनाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन नंबरों से चालान भेजे गए, वे पुलिसकर्मियों के आधिकारिक और निजी नंबर थे। इससे आम लोग भ्रमित हो गए और कई लोगों ने इसे असली कार्रवाई समझ लिया।
पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पूरे घटनाक्रम के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल एडवाइजरी जारी करते हुए साफ शब्दों में कहा कि किसी भी अनजान एपीके फाइल या संदिग्ध एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड न किया जाए। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि अगर कोई अनजान एपीके फाइल गलती से डाउनलोड हो जाती है तो तुरंत मोबाइल को फॉर्मेट करना जरूरी है।
आम नागरिकों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी फाइलों के जरिए न सिर्फ मोबाइल का डाटा चोरी किया जाता है, बल्कि बैंक अकाउंट तक खाली किया जा सकता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे, न आम नागरिक, न ही पुलिस। पुलिस ने अब अपने कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी है। साफ कहा गया है कि किसी भी अनजान लिंक, एप या फाइल से दूरी बनाना ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। यह मामला सिस्टम के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है कि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


