अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही सरकार की सख्त मुहिम के बीच अब मादक पदार्थों की तस्करी के नए तरीके सामने आने लगे हैं। पुलिस की पैनी निगरानी के बावजूद तस्कर अब रेल मार्ग को सेफ ज़ोन मानकर नशे की खेप एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन शहडोल जीआरपी पुलिस की सतर्कता ने ऐसी ही एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया है।
READ MORE: प्रिंसिपल को जीते जी मार डाला: परीक्षा से एक दिन पहले फैलाई प्राचार्य के ‘मौत’ की ‘झूठी खबर’, कुछ ही मिनटों में लगी शोक संदेशों की बाढ़ और फिर…
घटना शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 की है, जहां दमोह जिले के रहने वाले 25 वर्षीय युवक लिलेश नामदेव को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था। आरोपी के पास मौजूद काले रंग के पिट्ठू बैग ने पुलिस का शक और गहरा किया। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 किलो से अधिक एक लाख से अधिक कीमती गांजा बरामद हुआ, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक उड़ीसा से गांजा लाकर शहडोल होते हुए दमोह पहुंचाने की फिराक में था, मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया,जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
READ MORE: गांजा तस्करी मामले में बड़ा फैसला: 4 आरोपियों को 15-15 साल की कठोर सजा, NDPS विशेष कोर्ट ने एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया
जीआरपी थाना प्रभारी एम झरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक काले रंग के पिट्ठू बैग लिए बैठाया था ,जिसकी तलाशी के दौरान बैग में गांजा पाया गया, जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई है। पकड़ा गया गांजा एक लाख से ऊपर का है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर सख्ती का नतीजा है। रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर पुलिस की टीम लगातार निगरानी रख रही है ताकि किसी भी तरह की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें