Bihar Jobs News: अप्रैल का महीना सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन है. बिहार में सरकारी नौकरी के लिए कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है और फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस महीने कांस्टेबल, होमगार्ड व अन्य पदों और अन्य कई विभागों में भर्तियां हो रही हैं. इन भर्तियों के लिए आपको समय रहते आवेदन करना होगा. इसलिए यहां आपको हर भर्ती की अलग-अलग आखिरी तारीख बताई जा रही है, जिससे आप इसलिए जल्दी से फॉर्म भर सकेंगे.

BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती का मौका

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी (BSO) और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती योजना एवं विकास विभाग, बिहार के तहत की जाएगी, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है.

बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 

बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. 15 हजार होमगार्ड पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12वीं पास उम्मीदवार 16 अप्रैल 2025 तक बिहार गृह रक्षा वाहिनी की वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 

जो युवा बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं, तो उनके लिए 19,838 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया (csbc.bihar.gov.in) शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का बहिष्कार करेंगे जन प्रतिनिधि