![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक होगी. यह काउंसलिंग अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों में होगी. इससे पहले संबंधित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 से 28 जनवरी तक तय की गई थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है.
काउंसलिंग तिथि का बदला शेड्यूल
दरअसल, BPSC से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक होगी. जिसमें सक्षमता परीक्षा- दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी. वहीं, हेड मास्टर की काउंसिलिंग की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शनिवार को भी हुई काउंसलिंग
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार राज्य माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार को दूसरे दिन भी डीआरसीसी केन्द्र में आयोजित की गई. वहीं, दूसरे दिन सारण प्रमंडल अंतर्गत सारण, सिवान व गोपालगंज के कुल 268 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए अलग-अलग स्लॉट में बुलाया गया था. दूसरे दिन भी अभ्यर्थी निर्धारित समय से काफी पहले ही डीआरसीसी परिसर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अभ्यर्थियों को मिला तेजस्वी का साथ, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें