कुंदन कुमार/पटना: 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया हैं. 13 दिसंबर का तिथि निर्धारित किया गया है, उससे पहले बीते 3 दिनों से राजधानी पटना में BPSC के अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. रविवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन से मुलाकात की. 

‘छात्रों के हित में काम करेंगे’

वहीं, BPSC आयोग के बाहर आने के बाद छात्रों ने कहा कि आयोग ने कहा है कि हम छात्रों के हित में काम करेंगे और इसपर विचार किया जा रहा है. आयोग की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं आया है. विपक्ष लगातार फिर से आवेदन फार्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रही है. कुछ छात्र संगठन भी इसकी मांग कर रहे है, लेकिन बीपीएससी अभी इसको लेकर अभी तय कोई निर्णय नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने सड़क पर खड़ी बोलेरो का सीसा तोड़ा, 2 लाख 50 हजार लेकर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद