अमित पवार, बैतूल। अब तक देखने और सुनने में आता है कि सास ही बहू पर जल्म ढाता है, लेकिन यहां मामला उलटा है। सास ने नहीं बल्कि बहू ने ही बुजुर्ग सास और ससुर को कमरे में कैद कर लिया है। पीड़ित सास ने वीडियो वायरल कर आपबीती बताई है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और दंपती को कैद से मुक्त कराया।

वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग दम्पती को कैद से मुक्त कराया। उन्होंने बेटे बहू के खिलाफ जांच के आदेश दिये है। बताया जाता है कि बहू ने कमरे के सभी दरवाजों पर दीवारें खड़ी करवा दी थी। कलेक्टर ने घर के दरवाजों पर खड़ी दीवारों को तोड़ने के आदेश दिए है।

NEET को लेकर अब तक केंद्र की कार्रवाई खानापूर्ति: कमलनाथ ने X पर लिखा- परीक्षा रद्द कर…


बड़ा हादसा टलाः अनियंत्रित होकर बस पलटी, 15-16 यात्रियों को आई चोट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m